नासिक. महाराष्ट्र के मनमाड़ में एक सतर्क असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की वजह से एक पॉकेटमार पकड़ा गया। इसने टिकट खिड़की पर खड़े एक शख्स का पॉकेट मार लिया था। पॉकेट मारने की यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई और वह पकड़ा गया। 23 अक्टूबर की रात 10 बजे असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर आर.एम शिंदे अपने केबिन में बैठ स्टेशन का सीसीटीवी देख रहे थे। इस दौरान उन्हें टिकट खिड़की पर एक शख्स संदिग्ध हरकत हुआ नजर आया। उन्होंने कैमरा जूम किया तो पता चला कि उसने अपने आगे लाइन में खड़े एक शख्स का पर्स चुराया है।
इसके बाद शिंदे फौरान वहां पहुंचे और आरोपी को धर दबोचा और उसकी जमकर पिटाई भी की। आरोपी का नाम फैजल खान है और वह औरंगाबाद का रहने वाले है। उसके खिलाफ सीआरपीसी की धारा 109 के तहत केस दर्ज किया गया है।