मुंबई: मुंबई के मुलुंड से 23 साल के युवक के लापता होने की खबर ने खुफिया एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है. बी कॉम तीसरे साल में पढ़ रहा युवक अचानक से घर छोड़ लापता हो गया और जाने के पहले घर वालों को फोन कर बताया कि हिन्दू धर्म से वो खुश नहीं है और जल्द ही इस्लाम धर्म कबूल करने वाला है.
परिवार द्वारा मुलुंड पुलिस में दी गई जानकारी के मुताबिक, जगदीश परिहार 23 अक्टूबर को ये कहकर घर से निकला कि यूनिवर्सिटी जा रहा है लेकिन बाद शाम को फोन कर बताया कि वो अब वापस नहीं आएगा और जल्द ही इस्लाम धर्म कबूल करने वाला है. घर वालों के मुताबिक वह फेसबुक पर किसी लड़की से लंबी चैट करता था. अब शक जताया जा रहा है कि वो किसी हनी ट्रैप का शिकार हुए है. शिकायत मिलने पर पुलिस ने जब उसका लोकेशन चेक किया तो आखिरी लोकेशन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा मिला. हैरानी की बात है कि जाने के लिए जगदीश ने अपना फेसबुक अकाउंट मिटा दिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने महाराष्ट्र ATS को सूचित कर दिया है और अब ATS भी जांच में जुट गई है.