मुंबई, मुंबई के गोरेगांव में एक इमारत के सातवें तल में आग लग गई। इस घटना के बाद आसपास हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की सात गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गईं। काफी मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड टीम ने आग पर काबू पा लिया है। गोरेगांव ईस्ट स्थित प्राइम फोकस कंपनी की सातवीं मंजिल में बने सर्वर रूप में अचानक आग लग गई। घटना की सूचना मिलने के बाद सात दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। बता दें कि बिल्डिंग में आग लगने के बाद जब लपटें बाहर दिखाई देने लगीं तो वहां भीड़ जुटने लगी। बिल्डिंग में लगी आग पर काफी मशक्कत के बाद दमकल विभाग की टीमों ने काबू पा लिया है। इस घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। आग किस वजह से लगी, इस बात का अभी तक पता नहीं चल पाया है।