Wednesday, September 11metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मरीन लाइंस में मिली लाश

मुंबई, पिछले पखवाड़े मरीन ड्राइव में मिली लाश की डीएनए रिपोर्ट आ गई है। मुंबई पुलिस का कहना है कि यह लाश एक कंपनी में मैनेजिंग डायरेक्टर हर्षद ठक्कर की नहीं है। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, हमने हर्षद की मां का ब्लड लिया था और उसे कालीना स्थित फरेंसिक लैब में भेजा था। कालीना में मरीन ड्राइव में मिली लाश के भी फरेंसिक ऐविडेंस भेजे गए थे। लैब की रिपोर्ट में पाया गया कि लाश का डीएनए हर्षद से नहीं मिल रहा। अब पुलिस हर्षद के परिवार के किसी पुरुष का ब्लड लैब भेजने वाली है। हालांकि पुलिस का मानना है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।
हर्षद ठक्कर 2 अक्टूबर से लापता हैं। घर छोड़ते वक्त उन्होंने वहां एक नोट भी लिख छोड़ा। इसमें लिखा गया है कि बिजनेस में घाटे से वह बहुत परेशान हैं। उनकी पत्नी दर्शना ने दादर पुलिस स्टेशन में मिसिंग की शिकायत उसी दिन दर्ज की थी।
हर्षद ठक्कर 1993 में मुंबई आए थे। पहले वह मुलुंड में अपने अंकल के स्टोर में सेल्समैन थे। बाद में उन्होंने अपना खुद का बिजनेस शुरू कर दिया। खुद की कंपनी बनाई और उसके डायरेक्टर बन गए।

Spread the love