Thursday, September 12metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

चंदा मांगने पहुंचे किन्नरों पर दुकानदार ने किया रॉड से हमला

मुंबई. भायंदर पश्चिम में रेलवे स्टेशन के पास मौजूद दुकानों में शुक्रवार देर शाम दीपावली का चंदा लेने पहुंची तीन किन्नरों की लोहे की रॉड से जमकर पिटाई हुई। इस हमले में घायल एक किन्नर की तबियत बिगड़ने के बाद उसे हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है। वहीं इस मामले में किन्नरों की एक टोली ने भायंदर वेस्ट पुलिस स्टेशन में जमा होकर दोषी दुकानदार पर मामला दर्ज कराने की मांग की।
घटनास्थल से मिले सीसीटीवी फुटेज में एक शख्स हाथ में रॉड लेकर किन्नरों के पीछे भाग रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ये किन्नर जबरदस्ती हर दुकानदार से 300 रुपए की मांग कर रहे थे। इसी कड़ी में ये विशाल टी सेंटर में पैसे मांगने पहुंचे और जब दुकान के मालिक ने पैसे देने से मना किया तो अश्लील हरकत करने लगे। जिससे नाराज होकर दुकानदार ने किन्नरों पर हमला किया। फिलहाल इस मामले में जांच जारी है और पुलिस ने किन्नरों की कंप्लेंट दर्ज कर ली है।

Spread the love