Friday, July 11metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

चोरों के निशाने पर मंदिर, भगवान की प्रतिमा पर लगे आभूषण और दानपेटी उड़ाई

मुंबई. नवी मुंबई के वाशी इलाके में एक जैन मंदिर में हुई चोरी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। इसमें दो चोरों ने मंदिर की दान पेटी, भगवान महावीर जैन की प्रतिमा में लगे सोने और रत्न उड़ा लिए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अब पुलिस आरोपियों को जल्द पकड़ने की बात कर रही है।
घटना गुरुवार शाम तकरीबन 6 बजे के आसपास की है। जो वीडियो सामने आया है उसमें दो आरोपी लोहे की रॉड से प्रतिमा में लगे आभूषण निकालते हुए नजर आ रहे हैं। मंदिर के पुजारी के मुताबिक, यहां से एक दान पेटी, प्रतिमा में लगे कुछ रत्न, कुछ चांदी के सिक्के और प्रतिमा के 65 हजार के आभूषण गायब हुए हैं। फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान की बात कही है।

Spread the love