Wednesday, October 30metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

विभाग में ही सेफ नहीं महिला पुलिस, इंस्पेक्टर पर छेडखानी का आरोप

पटना में एक ट्रेनी महिला कांस्टेबल ने पुलिस इंस्पेक्टर पर छेडखानी का गंभीर आरोप लगाया है. महिला कांस्टेबल के मुताबिक पुलिस इंस्पेक्टर ने बंद कमरे में उसके साथ अश्लील हरकत की. वह दरवाजा खोलकर भागी और किसी तरह अपनी अस्मत बचा सकी. बिहार के डीजीपी के आदेश पर आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ महिला थाना में एफआईआर दर्ज की गई है. महिला कांस्टेबल और सिपाहियों ने आरोपी को ढाई घंटे तक बंधक बनाकर रखा. इस घटना के बाद महिला कांस्टेबल और सिपाहियों में गुस्सा है. महिला पुलिसकर्मियों का कहना है कि जब वो अपने विभाग में सुरक्षित नहीं हैं तो फिर वो आम लोगों को क्या सुरक्षा दे सकेंगी.
आक्रोशित महिला कांस्टेबल आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रही हैं. बिहार के डीजीपी ने इस पर संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया.
ट्रेनी महिला कांस्टेबल के हंगामे की घटना का पता चलते ही एआईजी अरविंद ठाकुर ने कहा कि मामला दर्ज कर आरोपी इंस्पेक्टर पर उचित कार्रवाई की जाएगी. आरोपी को सस्पेंड किया जाएगा और जरूरत पड़ेगी तो उसकी गिरफ्तारी भी की जाएगी.

Spread the love