Sunday, September 22metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया MHADA इंजिनियर

मुंबई, महाराष्ट्र हाउसिंग ऐंड एरिया डिवेलपमेंट अथॉरिटी (म्हाडा) के एग्जिक्युटिव इंजिनियर को ऐंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बुधवार को घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोप है कि एग्जिक्युटिव इंजिनियर ने ठेकेदार की बकाया रकम देने के एवज में 20 हजार रुपये घूस की मांग की थी। एग्जिक्युटिव इंजिनियर सूर्यकांत शांकराव देशमुख (55) चंदनवाड़ी में सी डिपार्टमेंट में कार्यरत हैं। उन्हें भ्रष्टाचार निरोधक ऐक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। एसीबी ने बताया, ‘शिकायतकर्ता म्हाडा कॉन्ट्रैक्टर है, जो कि भांडुप में सोनापुर स्थित एमएसएस लेन की इमारत में मरम्मत का काम करा रहा था। म्हाडा को ठेकेदार का 8 लाख रुपये का बकाया बिल चुकाना था।
देशमुख ने इसके एवज 2 फीसदी कमिशन की मांग की, जो कि तकरीबन 16 हजार रुपये था और विजिलेंस डिपार्टमेंट के लिए 5 हजार की मांग की गई। अधिकारी ने बताया, ‘कुल रकम 21 हजार थी लेकिन सौदेबाजी में कमिशन 20 हजार पर तय हुआ। इसके बाद कॉन्ट्रैक्टर ने एसीबी से इस मामले में बातचीत की।

Spread the love