मुंबई, ओला-उबर ड्राइवरों ने 12 दिनों बाद अपनी हड़ताल को शुक्रवार रात खत्म कर दिया। यही नहीं, कुछ हिस्सों में रात में ही कैब का संचालन शुरू हो गया। ऐप बेस्ड तकरीबन 70 हजार कैब शनिवार सुबह से ही सड़कों पर नजर आने लगीं। यूनियन का कहना है कि उन्होंने ऐग्रिगेटर को दो हफ्तों का अल्टिमेटम दिया है कि वह उनकी मांगों को मान लें वरना 15 नवंबर से वे फिर हड़ताल पर चले जाएंगे। यूनियर लीडर सचिन अहिर ने कहा, ‘हमारी मांग है कि किराए को ईंधन में होने वाली बढोतरी से जोड़ा जाए।’
बता दें कि ट्रांसपोर्ट मंत्री दिवाकर राउते द्वारा मामले में दखल दिए जाने के साथ ही स्टेकहोल्डर्स से इस मुद्दे पर बातचीत करने के आश्वासन के बाद शुक्रवार रात हड़ताल खत्म हुई। उन्होंने कहा, ‘मेरा प्रयास है कि दिवाली के दौरान यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।’ ओला, उबर के अधिकारियों का कहना है कि कंपनियां ड्राइवरों को पर्याप्त रूप से भुगतान करती है और किराए में होने वाली बढोतरी का बोझ यात्रियों पर दिया जाएगा। बता दें कि पहली बार कैब ड्राइवरों द्वारा एसी हैचबैक का किराया 16 रुपये प्रति किलोमीटर, एसी सिडान का 18 रुपये प्रति किलोमीटर, एसी एसयूवी का 22 रुपये प्रति किलोमीटर के साथ ही पहले चार किलोमीटर 100 से 150 रुपये करने की मांग की जा रही है।