Thursday, September 12metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मां ने 1000 रुपए में किया नाबालिग बेटी की इज्जत का सौदा, कराया गैंगरेप!

हरियाणा के हिसार जिले के हांसी में एक बेरहम मां की दरिंदगी का मामला सामने आया है. 15 साल की नाबालिग बेटी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसकी मां ने 1000 रुपए में कथित तौर पर उसका गैंगरेप करवाया है.
पीड़िता के मुताबिक मामला लगभग डेढ़ महीने पुराना है, जब उसकी मां उसे लेकर एक मंदिर में गई थी. मंदिर के बाहर एक युवक मोटरसाइकल पर उनका इंतजार कर रहा था. मां ने पीड़िता को यह कहकर उस युवक के साथ भेज दिया कि वह उसे एक शादी समारोह में ले जाएगा.
लेकिन आरोपी पीड़िता को शादी समारोह में ले जाने के बजाय एक सुनसान जर्जर मकान में लेकर गया जहां बहुत कम रोशनी थी और एक चारपाई पड़ी थी. उस सुनसान मकान में तीन और युवक मौजूद थे. पीड़िता के मुताबिक चारों आरोपियों ने बारी बारी से उसका जबरन बलात्कार किया. इस दौरान पीड़िता आरोपियों के चंगुल से छूटने की काफी कोशिश रही.
पीड़िता के मुताबिक जो आरोपी उसे मंदिर से लेकर गया था 5 घंटे बाद उसे उसी जगह पर छोड़कर वापस चला गया. अगले दिन आरोपी उसके घर आया और उसकी मां को 1000 रुपये देकर चला गया. पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि गैंगरेप के बाद से वह गर्भवती है. पीड़िता ने यह भी बताया कि इससे पहले भी एक पड़ोसी उसका शारीरिक शोषण कर चुका है.
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के बाद आरोपी मां और चार आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत के तहत मामला दर्ज करके आरोपी मां और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गैंगरेप के बाकी दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Spread the love