Tuesday, November 12metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

अंधेरी के वीरा देसाई मार्ग पर स्थित २२ मंजिला इमारत में लगी आग

मुंबई, अंधेरी के वीरा देसाई मार्ग पर स्थित २२ मंजिला इमारत में कल भीषण आग लग गई। यह आग कदमनगर एसआरए (चॉल) की १०वीं और ११वीं मंजिल पर लगी थी। यह घटना कल रात करीब ८.३० बजे घटी। मनपा आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग ने घटनास्थल पर पहुंचते ही मोर्चा संभाल लिया। खबर लिखे जाने तक दमकल विभाग ने आग में फंसे ४ में से ३ लोगों को बचा लिया था जबकि १ की तलाश जारी थी। इनमें से २ लोगों की मौत होने की बात कही जा रही है।

Spread the love