Thursday, September 12metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

बीवी को मनाने गया था, साले-ससुर ने मार डाला

मुंबई, पत्नी को मनाने ससुराल जाना ३३ वर्षीय युवक के लिए जानलेवा सिद्ध हुआ। गुस्साए ससुरालवालों ने उसे पीट-पीट कर मार डाला।

बता दें कि सांताक्रुज-पूर्व स्थित गांवदेवी इलाके में रहनेवाले श्रीधर हरिजन का उसी बस्ती में स्थित मदर टेरेसा चॉल में रहनेवनाली राजेश्वरी से प्रेम विवाह हुआ था। एक बेटे व दो बेटियों के जन्म के बाद पति-पत्नी में तकरार शुरू हो गई। तीन महीने पहले श्रीधर से हुई ऐसी ही तकरार से नाराज होकर राजेश्वरी अपने मायके चली गई। राजेश्वरी १४ वर्षीय बेटे तथा १३ व ५ वर्षीय बेटी को भी अपने साथ ले गई थी। मूलरूप से तमिलनाडु का निवासी श्रीधर इसके बाद कुछ दिन के लिए गांव चला गया था। गांव से लौटने के बाद वह सोमवार को बच्चों से मिलने व पत्नी को मनाने के लिए ससुराल गया था लेकिन वहां ससुरालवालों ने श्रीधर को पत्नी और बच्चों से मिलने नहीं दिया। इस बात पर उनके बीच झगड़ा हो गया। इसी झगड़े में ससुरालवालों ने लात-घूंसे, रॉड व लोहे के हुक से श्रीधर को जमकर पीटा। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे श्रीधर के परिजनों ने उसे सांताक्रुज-पूर्व स्थित वी. एन. देसाई अस्पताल पहुंचाया लेकिन वहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने श्रीधर को मृत घोषित कर दिया। वाकोला पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक वैâलाश आह्वाड ने बताया कि श्रीधर के साले महेंद्र उर्फ अप्पू हरिजन व दो अन्य ससुरालवालों को पुलिस ने हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है।

Spread the love