Monday, September 16metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

कल्याण और शहाड के बीच पटरियां टूटीं

ठाणे, ठंड का मौसम शुरू हो चुका है। ठंड के मौसम के कारण पटरियों के टूटने और दरार पड़ने के मामले सामने आते रहते हैं। रेलवे द्वारा सही तरह से देखभाल न हो पाने के कारण यात्रियों को दुर्घटना का डर सताने लगा है। इसी प्रकार कल सुबह अचानक कल्याण और शहाड के बीच पटरियों में दरार आने का मामला सामने आया, जिस वजह से मध्य रेलवे की सेवाएं देरी से चलीं और यात्री देर से ऑफिस पहुंचे।
बता दें कि ठंडी के मौसम में पटरियां नम हो जाती हैं, जिसके कारण अधिक भार पड़ने के चलते और पटरियों के नीचे बिछाई गई गिट्टी के चलते पटरियों के टूटने की संभावना अधिक होती है। इसी कड़ी में मंगलवार को सुबह ७ बजकर १५ मिनट पर शहाड और कल्याण के बीच पटरियों के टूटने की घटना घटी, जिसके चलते मध्य रेलवे की सेवाएं ३५ से ४५ मिनट देरी से चल रही थीं। कसारा से कांजुरमार्ग तक रोजाना यात्रा करनेवाले दीपक जाधव ने बताया कि रेलवे अपना काम ठीक तरीके से नहीं करती, जिस वजह से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मैं आज कार्यालय देरी से पहुंचा इसलिए मुझे लेट मार्क का सामना करना पड़ा।

Spread the love