Sunday, November 24metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मीरा-भाईंदर के निवासियों में रिक्शा-चालकों द्वारा मनमाना किराया बढ़ाने को लेकर आक्रोश

मीरा-भाईंदर : मीरा-भाईंदर के निवासियों में रिक्शा-चालकों द्वारा मनमाना किराया बढ़ाने को लेकर आक्रोश है। मिली जानकारी के मुताबिक रिक्शा-चालकों ने बिना प्रादेशिक परिवहन विभाग की मंजूरी के किराए में 20 से 25 प्रतिशत की वृद्धि कर दी है। रोजाना इंद्रलोक से भाईंदर स्टेशन तक जाने वाली डिंपल सिंह बताती हैं कि शेयर ऑटो लेने पर पहले जहां 10 रुपये देने पड़ते थे, वहीं अब 12 रुपये देने पड़ते हैं।
भाईंदर स्टेशन से गोल्डन नेस्ट सर्किल तक अब शेयर रिक्शा चालक 10 की बजाय 12 रुपये वसूल रहे हैं। गोल्डन नेस्ट सर्किल से मीरा-भाईंदर महानगरपालिका तक 30 के बजाय 40 रुपये वसूले जा रहे हैं। उप प्रादेशिक परिवहन विभाग अधिकारी नंदकिशोर नाइक ने बताया है कि विभाग की तरफ से किराए में किसी भी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं की गई है।

Spread the love