Tuesday, October 8metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

पनवेल एमएनपी कर्मियों की अंगूठा नहीं, चेहरे से लगेगी हाजिरी

नवी मुंबई, पनवेल एमएनपी ने अपने सभी एमएनपी कर्मियों की ‘फेस-डिटेक्टर’ जैसी अत्याधुनिक प्रणाली से हाजिरी लेनी शुरू कर दिया है। चेहरा पहचाने की तकनीक से युक्त यह प्रणाली भी अंगूठे का निशान लेने वाली बायोमेट्रिक प्रणाली का एक परिष्कृत रूप है। पनवेल एमएनपी के इस कदम से कामचोर और लेट-लतीफ एमएनपीकर्मियों पर लगाम लग गई है। इस प्रणाली के माध्यम से अब एमएनपी के विभागों में समस्त एमएनपीकर्मी समय से पहुंचेंगे और समय से काम करने के बाद अपनी ड्यूटी समाप्त कर घर जाएंगे। इससे एमएनपी का प्रशासनिक कामकाज भी तेजी से पूरा होगा। पनवेल एमएनपी ने अपने मुख्यालय, प्रभाग व विभाग कार्यालयों समेत कुल 21 स्थानों पर ‘फेस-डिटेक्टर’ मशीन लगा दी है। भविष्य में पनवेल एमएनपी अपने सभी कार्यस्थलों के लिए कुल 60 मशीन खरीदने वाली है। सूत्रों के अनुसार एमएनपी को एक मशीन करीब 19,000 रुपये में आ रही है। इस तरह कुल 60 मशीनों पर पनवेल एमएनपी के करीब 11.50 लाख रुपये खर्च होंगे। पनवेल एमएनपी के समस्त एमएनपीकर्मियों को अब चेहरा पहचानने वाली इन्हीं मशीनों से अपनी ड्यूटी पर उपस्थिति दर्ज करानी होगी। इस समय पनवेल एमएनपी में 700 के आसपास अधिकारी व कर्मचारी कार्यरत हैं। पनवेल एमएनपीकर्मियों की पहले अंगूठा दबाकर बायोमेट्रिक मशीन से हाजिरी ली जाती थी। पर बहुत से एमएनपी अधिकारी और कर्मचारी अपनी उंगलियों में चोट लगने या कई अन्य कारणों को बताते हुए रजिस्टर प्रणाली (मैन्युअल) से हाजिरी लगाते थे।
ये लापरवाह एमएनपीकर्मी अपनी मर्जी से विलंब से आते थे और अपने कार्यस्थल से समय से पहले चले जाते थे। पर अब चेहरा पहचान प्रणाली मशीन आ जाने से कामचोर एमएनपीकर्मियों की यह चाल नहीं चलेगी। इस चेहरा दिखाओं मशीन में अपनी हाजिरी दर्ज कराने के लिए सभी एमएनपीकर्मियों को अपना चेहरा दिखाना होगा। जब तक एमएनपीकर्मी अपना चेहरा मशीन के ठीक सामने नहीं लाएगा, तब तक उनकी उपस्थिति दर्ज नहीं हो सकेगी।

Spread the love