Thursday, September 12metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

शिवसेना प्रमुख उद्ध‌व ठाकरे की अयोध्या यात्रा के मौके पर पार्टी ने मुंबई समेत राज्यभर में महाआरती का आयोजन

मुंबई, शिवसेना प्रमुख उद्ध‌व ठाकरे की अयोध्या यात्रा के मौके पर पार्टी ने मुंबई समेत राज्यभर में महाआरती का आयोजन किया है। खास बात यह है कि महाआरती सभी जगह शाम को 6 बजे एक साथ शुरू होगी। बता दें कि 26 साल पहले 1992 में जब अयोध्या में ढांचा टूटा था उस समय भी शिवसेना ने महाआरती का आयोजन किया था। बता दें कि शनिवार की दोपहर उद्धव ठाकरे अपने परिवार के साथ अयोध्या पहुंचेंगे। अयोध्या के लक्ष्मण किला मैदान पर अयोध्या के संतों-आचार्यों का पूजन करेंगे। उसके बाद शाम को 6 बजे सरयू नदी के तट पर होने वाली आरती में शामिल होंगे। रविवार को सुबह वह रामलला के दर्शन करेंगे, फिर जनसंवाद में हिस्सा लेंगे और दोपहर तक मुंबई के लिए रवाना हो जाएंगे।
मुंबई में महिला आघाडी फ्रंट पर
शिवसेना के तमाम बड़े नेता, विधायक, सांसद और पदाधिकारी उद्ध‌व ठाकरे के साथ अयोध्या गए हैं। इसलिए महाआरती की जिम्मेदारी शिवसेना की महिला आघाडी को सौंपी गई है। महिला आघाडी की मदद का जिम्मा युवासेना को दिया गया है।
एक घंटे का आयोजन
शिवसेना से मिली जानकारी के मुताबिक, मुंबई दहिसर से लेकर गिरगांव तक 26 स्थानों पर और राज्य की 350 तहसीलों में एक साथ महाआरती का आयोजन किया गया है। योजना के मुताबिक शिवसैनिक, महिला और युवा शाम को 5 बजे निर्धारित स्थान पर जमा होंगे। एक घंटे तक मंदिर के समर्थन में नारेबाजी और प्रदर्शन होगा।
प्रदर्शन के जो नारे तय किए गए हैं, उनमें उद्ध‌व ठाकरे द्वारा दिया गया नारा ‘हर हिंदू की यही पुकार, पहले मंदिर फिर सरकार’ प्रमुख होगा। इसके अलावा ‘राजतिलक की करो तैयारी, आ रहे हैं भगवाधारी’ और ‘गर्व से कहो हम हिंदू है, सौगंध राम की खाते हैं, मंदिर वही बनाएंगे’, ‘श्रीरामचंद्र की जय’, ‘भारत माता की जय’ के नारों से माहौल बनाया जाएगा। सभी जगहों पर एकसाथ ठीक शाम 6 बजे महाआरती शुरू की जाएगी।
सिद्धिविनायक पर भी महाआरती
दादर शुरू से ही शिवसेना का गढ़ रहा है। दादर के सिद्धिविनायक मंदिर परिसर में भी महाआरती का आयोजन किया गया है। यहां बड़ी संख्या में शिवसैनिकों और शिवसेना समर्थकों को जमा करने की तैयारी है।

Spread the love