Friday, October 17metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com
कल्याण-डोंबिवली में भी गूंजा जय श्रीराम!
by metro-admin
Post Views: 253
कल्याण – डोंबिवली महानगरपालिका के अंर्तगत कई जगह शिवसैनिकों द्वारा महाआरती की गई और शीघ्र ही अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर बनने हेतु प्रार्थना की गई। शहरप्रमुख विश्वनाथ भोईर के नेतृत्व में कल्याण-पश्चिम स्थित शिवाजी चौक के हनुमान मंदिर में तथा कल्याण-पूर्व के शिवसेना नगरसेवक व विभागप्रमुख महेश गायकवाड़ ने पुणे लिंक रोड संतोषनगर स्थित कार्यालय के सामने मातोश्री गुंजाई चौक पर गाजे-बाजे के साथ सैकड़ों शिवसैनिकों की मौजूदगी में महाआरती का आयोजन किया। चक्की नाका स्थित गुणगोपाल मंदिर में नगरसेवक नवीन गवली, उमेश शेट्टी, राजू उजगरे, नगरसेविका राजवंती मडवी, युवासेना पदाधिकारी संजय मोरे आदि की मौजूदगी में श्रीराम की आरती की गई। डोंबिवली-पूर्व के बाजीप्रभु चौक, पी. एंड टी. कॉलोनी, सा गांव-मानपाड़ा रोड, डोंबिवली-पश्चिम सुभाष रोड, कुंभारखान पाड़ा के पास हनुमान मंदिर, इसी प्रकार दीनदयाल रोड के द्वारका होटल नाका के पास श्रीराम की महाआरती की गई। मांडा टिटवाला के विजय देशेकर व विभागप्रमुख श्रीधर खिसमतराव ने टिटवाला स्टेशन के नजदीक स्थित मारुति मंदिर में श्रीराम की महाआरती करते हुए श्रीराम मंदिर निर्माण की कामना की।