Wednesday, October 30metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत, गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां बेटी के साथ छेड़छाड़ किए जाने की शिकायत करना एक किसान को भारी पड़ गया. आरोपी युवक ने उस किसान की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात के वक्त किसान अपने खेत में था.
हत्या की यह वारदात प्रतापगढ़ जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र की है. जहां ढेरहना निवासी 60 वर्षीय किसान शिव कुमार अपने परिवार के साथ रहता था. वर्ष 2013 में किसान की बेटी के साथ सूरज सिंह ने छेड़छाड़ की थी. इस मामले में शिव कुमार की शिकायत पर आरोपी सूरज को जेल जाना पड़ा.
कुछ समय बाद आरोपी सूरज जेल से बाहर आया और किसान के परिवार को धमकियां देने लगा. इसी दौरान 2016 में पीड़िता की शादी हो गई. तब भी आरोपी सूरज ने वहां फायरिंग कर दी थी. तब किसान ने कई बार सूरज के खिलाफ पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी. लेकिन नगर कोतवाली पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी.
इस तरह से सूरज उनके परिवार को परेशान करता था. सोमवार को जब शिवकुमार अपने खेत में मौजूद था. तभी सूरज वहां पहुंचा और किसान को गोली मार दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा के मुताबिक पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.

Spread the love