Wednesday, October 30metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

भतीजी को नशे की लत लगा दी और फिर उसकी अस्मत से खेलता रहा

पंजाब के होशियारपुर में एक वहशी शख्स ने पहले अपनी भतीजी को नशे की लत लगा दी और फिर उसकी अस्मत से खेलता रहा. यही नहीं इस दौरान उसने लड़की का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया और उसे अपने दोस्तों और कई रिश्तेदारों से संबंध बनाने के लिए भी मजबूर कर दिया. अब पीड़िता ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.
होशियारपुर के एक थाने में पहुंचकर जब पीड़िता ने पुलिस को आपबीती सुनाई तो पुलिसवालों के भी होश उड़ गए. उसने पुलिस को बताया कि 2016 में एक दिन उसकी तबीयत खराब थी. सिर में काफी दर्द था. उसने अपने चाचा राकेश को इस बार में जानकारी दी. चाचा ने उसे दर्द ठीक करने के नाम पर नाक के रास्ते हेरोइन दे दी.
अब जब भी उस लड़की को दर्द होता उसका चाचा उसे हेरोइन देता. नशे से अंजान लड़की उसे दवा समझ कर लेती रही. धीरे-धीरे वो नशे की आदी हो गई. इसी बात का फायदा उठाकर चाचा अपनी भतीजी को ब्लैकमेल करने लगा. जब वो कमजोरी महसूस करती वो उसे हेरोइन देकर उसके साथ रेप करने लगा.
इस दौरान आरोपी राकेश ने उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया. पहले वो खुद उसकी अस्मत से खेलता रहा लेकिन बाद में उसे ब्लैकमेल करने लगा. और दूसरे लोगों के साथ भी उसे संबंध बनाने के लिए मजबूर कर दिया. किसी तरह से लड़की ने एक दिन वो वीडियो हासिल कर लिया और सीधे पुलिस के पास जाकर आपबीती सुनाई. अब मामले की छानबीन में जुट गई है.

Spread the love