Tuesday, October 8metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंब्रा बायपास पर ट्रेलरों में भिड़ंत, चालक सहित ८ घायल

मुंब्रा : खूनी बायपास के रूप में कुख्यात मुंब्रा बायपास पर अलग-अलग दिशा में जा रहे दो ट्रेलर आपस में टकरा गए और पास के झोपड़े पर गिर गए। सुबह के करीब ५ बजे हुए इस हादसे में चालक सहित घर में सो रहे कुल ८ लोग घायल हो गए। यह हादसा ठाकुरपाड़ा स्थित हनुमान मंदिर के सामने हुआ। मिली जानकारी के अनुसार ट्रेलर क्रमांक एचआर-५५/यू ५५३० नई मुंबई से ठाणे की तरफ जा रहा था। इस दौरान ठाणे की तरफ आ रहे ट्रेलर क्रमांक जीजे १५/एटी ६२९५ के बीच आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई और दोनों वाहन समीप के झोपड़े पर जा गिरे, जिसके चलते आवटे परिवार का २ वर्षीय बच्चा हरीश, ४ वर्षीय दिनेश, ६ वर्षीय दीपक, २८ वर्षीय बापू आवटे तथा उसकी पत्नी भाग्यश्री (२५), चंगोना (५०) तथा चिंगी (१४) आंशिक रूप से जख्मी हो गए। इस दुर्घटना में ट्रेलर चालक अब्दुल माना गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे समीप के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही मुंब्रा अग्निशमन दल के जवान व मनपा आपत्ति व्यवस्थापन विभाग के अधिकारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिया। काफी जद्दोजहद के बाद दोनों ट्रेलरों को क्रेन की सहायता से बाहर निकाला गया। इस घटना के चलते बायपास पर कई घंटे ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रही।

Spread the love