Wednesday, October 30metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मेरी हत्या की साजिश रह रहे हैं बीजेपी के तीन मंत्री: बीजेपी के विधायक अनिल गोटे

मुंबई, पार्टी में बागी तेवर दिखाने वाले बीजेपी के विधायक अनिल गोटे ने पर्यटन मंत्री जय कुमार रावल, जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन व केंद्रीय राज्यमंत्री सुभाष भामरे पर आरोप लगाया कि उनकी हत्या की साजिश रचने में तीनों शामिल है। इस संबंध में गोटे ने धुले पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। बुधवार को धुले से बीजेपी के विधायक अनिल गोटे विधान भवन में दाखिल हुए। उन्होंने दावा किया कि उनके पास एक ऑडियो क्लिप है, जिससे पता चलता है कि बीजेपी नगरसेविका के बेटे अमोल चौधरी ने मुझे मारने की सुपारी दी है। उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी की सरकार में ही मेरे खिलाफ यह सब हो रहा है। मेरे व मेरी पत्नी के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक बातें लिखी जा रही हैं। गोटे ने कहा कि जिनके खिलाफ हत्या व हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं, उनको हमारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दानवे ने ही पार्टी में शामिल कराया है।
गोटे ने कहा कि ऑडियो क्लिप में गणेश नाम का शूटर यह करते सुनाई दे रहा है कि जनसभा के दौरान गोटे को गोली मारने की योजना थी, लेकिन एक आदमी के बीच में आने की वजह से वह बच गए। गौरतलब है कि धुले मनपा चुनाव को लेकर गोटे न बाकी रुख अपना लिया है भाजपा उम्मीदवारों के खिलाफ अपने उम्मीदवार खडे किए हैं।
गोटे ने यह मामला विधानसभा में भी जोरदार तरीके से उठाया जिस पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Spread the love