Tuesday, October 8metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

सरकार विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है: एनसीपी नेता अजित पवार

मुंबई, सिंचाई घोटाले की चार्जशीट में एनसीपी नेता अजित पवार को आरोपी बनाने के लिए राकांपा ने भाजपा पर आरोप लगाया कि सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए यह सब कर रही है। राकांपा नेता छगन भुजबल ने कहा कि ऐन चुनाव के वक्त यह परेशान किए जाने का प्रयास है। अजित पवार ने कहा कि यह मामला कोर्ट में है और इसी कारण से इस मामले में ज्यादा कुछ नहीं कहेंगे। उन्होंने कहा कि कल भी जांच में सहयोग किया था और आज भी कर रहे हैं और भविष्य में भी करते रहेंगे। वहीं सरकार की और से मंत्री गिरीश महाजन ने कहा, सरकार बदले की कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। एसीबी के मार्फत घोटाले की स्वतंत्र जांच चल रही है। एसीबी पर सरकार का कोई दबाव नहीं है।

Spread the love