Thursday, October 10metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

एक व्यक्ति ने ओमी कालानी पर किडनैपिंग, उगाही का मामला दर्ज

कल्याण: उल्हासनगर का राजनीतिक तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा। एक व्यक्ति ने ओमी कालानी सहित आठ लोगों पर कोलसेवाडी पुलिस स्टेशन में हफ्ता मांगने और किडनैपिंग का मामला दर्ज कराया है। ओमी पूर्व बाहुबलि विधायक सुरेश (पप्पू) कालानी का बेटा है, उसकी मां ज्योति भी विधायक रह चुकी है। पिता, माता और बेटे के खिलाफ हत्या समेत सैंकड़ों मामले दर्ज हैं। ओमी की पत्नी पंचम फिलहाल उल्हासनगर की महापौर हैं।
कोलसेवाडी पुलिस स्टेशन में अनिल प्रेमचंद काजानी ने ओमी के साथ कमलेश निकम, संतोष पांडे, सुरेश लालवानी, नीलेश, सनी तेलकर, विक्की पंजाबी, विजय शिंदे पर 50 लाख रुपये हफ्ता मांगने और किडनैपिंग का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। अनिल काजानी की कल्याण पूर्व में गारमेंट की दुकान है। वह अहमदाबाद के निलेश के यहां से कपड़े लाता था। अनिल के पास नीलेश के लाखों रुपये बकाया थे। अनिल की शिकायत के अनुसार, उसे प्रवीण इंटरनेशनल होटल के पास से किडनैप किया गया और कालानी परिवार के सीमा इंटरनैशनल होटल ले जाया गया। वहां उसे बहुत मारा पीटा गया और हफ्ता मांगा गया। जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया। अनिल ने सीधे कोलसेवाडी पुलिस स्टेशन पहुंचकर इन सभी पर हफ्ता मांगने और किडनैपिंग का मामला दर्ज कराया। ओमी कालानी का कहना है कि उसे राजनीतिक षड्यंत्र के तहत फंसाया जा रहा है। पुलिस ने जो मामला दर्ज किया है उसमें सभी नाम टाइप किए गए हैं सिर्फ उसका नाम बाद में पेन से लिखा गया है। उसे पुलिस की सुरक्षा मिली हुई है, पुलिस जांच भी कर सकती है। कोलसेवाडी पुलिस स्टेशन का सीसीटीवी कैमरा भी चेक किया जाए। उल्हासनगर के भाजपा जिला अध्यक्ष कुमार आयलानी के साले कमल भठीजा शिकायतकर्ता के साथ वहां मौजूद थे। उनके साथ कालानी की पारिवारिक दुश्मनी है और कमल के पीछे किसका हाथ है यह किसी से छुपा नहीं।

Spread the love