Tuesday, October 8metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

टेक्टर ने बाइक सवार युवक को लिया अपने चपेट गुजरात रैफर

मंडार क्षेत्र के भटाना जाने वाले मार्ग पर कल षाम को बजरी ले जा रहै एक टेक्टर चालक ने सामने से आ रहै बाइक सवार को अपनी चपेट में लेने के कारण बाइक सवार गंभीर रूप से घायल होने के बाद उसे मंडार अस्पताल लाया गया मगर हालत नाजुक होने के कारण उसे गुजरात रैफर किया गया है।गांव जेठाराम माली बताया की षंकर लाल पुत्र भेमाजी माली निवासी सोनेला जो मंडार जो कलषाम को किसी कार्य को लेकर भटाना की तरफ गया था दुबार घर लोटते समय पादर मार्ग पर एक टेक्टर चालक ने अपनी चपेट में लेने के कारण युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
जिस पर सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद युवक को अहमदाबाद रैफर किया गया हैं। हादसे के बाद उसके आसपास दुकान मालीक ओर समाज के लोगो ने अस्पताल पंहुचकर परिवार के लोगो को हर संभव मदद करने का भरोसा देने के साथ ही इस सबंध में पुलिस को सुचना देने के बाद पुलिस ने मोके पर पंहुचकर टेक्टर को हिरास्त में लिया गया है।

Spread the love