Saturday, November 23metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

बीएमसी की महत्वाकांक्षी परियोजना ‘आपली चिकित्सा’ के अंतर्गत खून जांच के लिए मरीजों को पैसे देने पड़ेंगे

मुंबई, बीएमसी की महत्वाकांक्षी परियोजना ‘आपली चिकित्सा’ के अंतर्गत खून जांच के लिए मरीजों को पैसे देने पड़ेंगे। बीएमसी पहले मरीजों के लिए यह सेवा नि:शुल्क देने वाली थी। बीएमसी ने सफाई दी है कि जांच सुविधा का बेवजह इस्तेमाल रोकने के लिए इस पर शुल्क लगाने का फैसला किया है। खून की जांचों के लिए कितना शुल्क लिया जाएगा, इसको लेकर एक राय नहीं बन पा रही है। इसी के चलते यह प्रॉजेक्ट आगे नहीं बढ़ पा रहा है।
बीएमसी से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ‘आपली चिकित्सा’ शुरू करने की तैयारियां आखिरी पड़ाव पर हैं, लेकिन पैसों पर फैसला होना बाकी है। सूत्रों के मुताबिक, सामान्य जांच के लिए 100 रुपये, जबकि स्पेशल जांच के लिए करीब 200 रुपये देने पड़ सकते हैं। हालांकि यह शुल्क एक जांच के लिए न होकर, पूरे पैकेज के लिए होगा। इसमें एक बार शुल्क देने के बाद मरीज कई तरह की जांच करा सकेंगे।
क्या है आपली चिकित्सा
बीएमसी के प्रमुख और छोटे अस्पतालों में कई बार मरीज केवल पैथलॉजिकल जांच के लिए जाते हैं, जिससे अस्पताल में भीड़ होती है। ऐसे में अस्पताल से इस भीड़ को कम करने के लिए बीएमसी कमिश्नर अजय मेहता ने ‘आपली चिकित्सा’ नामक परियोजना शुरू करने की घोषणा की थी। इसके तहत बीएमसी के दवाखानों, प्रसूति गृहों आदि में 101 तरह की बेसिक, जबकि 37 तरह की स्पेशल जांचों की सुविधा दी जाएगी। बता दें कि महानगर में बीएमसी के कुल 188 दवाखाने, 28 प्रसूति गृह, जबकि 16 पेरिफेरल अस्पताल हैं।

Spread the love