बिहार: बिहार में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वह आए दिन पुलिस को चुनौती देते रहते हैं. ताजा घटनाक्रम में पटना में शुक्रवार देर शाम अपराधियों ने एक व्यक्ति से 9.9 लाख रुपये लूट लिया और फरार हो गए.
घटना राजधानी के मालसलामी थाना अंतर्गत कटरा बाजार की है, जब शाम 5 बजे के करीब मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारी पर हमला बोल दिया और उनके पास से 9.9 लाख रुपये लूट लिए.
पुलिस ने बताया कि स्थानीय कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करने वाले प्रदीप ने कटरा बाजार के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से 9.9 लाख रुपये की निकासी की थी और वापस अपनी कंपनी में जा रहा था. तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने उसके पास से नोटों से भरे बैग को छीन लिया और फरार हो गए.
प्रदीप ने बताया कि जिस वक्त अपराधियों ने उस पर हमला बोला उस दौरान एक अपराधी ने उस पर पिस्तौल तान दी थी और दूसरे ने उससे बैग छीन लिया. प्रदीप ने बताया कि पिस्तौल देखकर वह घबरा गया और उसने अपराधियों का विरोध नहीं किया. इस घटना के बाद तुरंत स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. शुरुआती जांच में यह पाया गया कि जिस वक्त लूट की घटना को अंजाम दिया जा रहा था उस वक्त किसी ने भी मदद के लिए शोर नहीं मचाया. पुलिस के मुताबिक लूट की जगह के करीब पुलिस टीम भी खड़ी थी मगर उसको भी लूट को लेकर कोई भनक नहीं लगी.
पुलिस के मुताबिक जिसके साथ यह घटना हुई वह संदेह के घेरे में है और शक है कि वह अपराधियों के साथ मिला हो सकता है. पुलिस फिलहाल इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है और सबूत जुटाने की कोशिश कर रही है.