Friday, September 20metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मनपा की ४० किमी दूर से बिजली लाने और बिजली कटौती की समस्या से भी मिलेगी निजात

मुंबई : मुंबई को जलापूर्ति करनेवाले तालाबों में सौर ऊर्जा और पवन चक्की के प्रकल्प लगाकर जल्द ही मनपा महीने में लाखों रुपए बचाएगी। इससे न सिर्फ बिजली के लिए होनेवाला खर्च बचेगा बल्कि मनपा की ४० किमी दूर से बिजली लाने और बिजली कटौती की समस्या से भी निजात मिलेगी।
बता दें कि पिसे पांजरापोल जलाशय में २५० किलोवॉट का प्लांट स्थापित करने के बाद अब वहां पर बिजली उत्पादन के लिए ५४५ किलोवाट ऊर्जा उत्पन्न करने का एक और प्लांट स्थापित किया जाएगा, जिससे मनपा द्वारा महीने भर में होनेवाला लाखों रुपए का खर्चा बचाया जाएगा। इसी के साथ मध्य वैतरणा झील के परिसर में भी मनपा द्वारा ग्रीन बिजली का अधिक उपयोग करने के लिए पवन चक्की और सौर ऊर्जा के प्रकल्प शुरू करने का निर्णय लिया गया है। मध्य वैतरणा झील में प्रतिदिन ८० से १०० किलोवॉट बिजली उत्पादन का कार्य होगा। जलापूर्ति विभाग के प्रमुख अभियंता अशोक कुमार तावड़िया के बताए अनुसार शुरुआत में मनपा द्वारा सौर ऊर्जा और पवन चक्की से उत्पादित इस बिजली का उपयोग वहां रह रहे मनपा के कर्मचारियों और तालाब के कार्यों में किया जाएगा।

Spread the love