Thursday, September 19metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

हरदा-मगरधा मार्ग पर अनियंत्रित होकर बस सड़क किनारे रखे ठूंठ से टकराई

बालागांव, हरदा-मगरधा मार्ग पर गुरुवार शाम करीब 5.30 बजे एक बस दुर्घटना का शिकार होने से बच गई। बस हरदा से मगरधा की ओर जा रही थी। इसी दौरान बालागांव में प्रवेश करते ही सामने से आ रहे डंपर को बचाने में ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया। बस सड़क किनारे रखे लकड़ी के ठूंठ से टकरा गई। दुर्घटना के दौरान बस यात्रियों से भरी थी, लेकिन किसी को चोट नहीं लगी। यात्रियों की माने तो बस ठूंठ से नहीं टकराती तो बड़ा हादसा हो सकता था। बस में क्षमता से अधिक सवारियां थीं। दुर्घटना के बाद ड्राइवर और कंडक्टर बस छोड़कर भाग निकले। बाद में यात्री अन्य साधनों से घर गए।
कई यात्रियों ने बताया हरदा-मगरधा मार्ग पर चलने वाली अधिकांश बसों के ड्राइवर नशे में बस चलाते हैं। इतना ही नहीं बस चलाते हुए ड्राइवर मोबाइल पर भी बात करते हैं। महिलाओं और कॉलेज की छात्राओं के साथ कंडक्टर अभद्रता करते हैं। सवारियों से गंदी भाषा में बात करना और उन्हें बस से नीचे उतारने तक की धमकी देते हैं। जब छात्राएं अभद्रता का विरोध करती हैं तो उन्हें बस से उतर जाने तक का कह दिया जाता है। ऐसे में छात्राएं चुपचाप अभद्रता सहने को मजबूर हो जाती हैं। इस संबंध में पुलिस काे जांच कर कार्रवाई करनी चाहिए।

Spread the love