Wednesday, October 30metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

सरकार बनने से पहले ही सरकारी भवनों के नाम बदलने शुरू

जोधपुर, राजस्थान में नई सरकार बनने से पहले ही सरकारी योजनाओं और सरकारी भवनों के नाम बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है। हालांकि, अभी तक इस बारे में आधिकारिक नोटिफिकेशन तो जारी नहीं हुआ है, लेकिन पूर्व में जिस तरह की बयानबाजी होती आई है, उसी के मद्देनजर अब भवनों के नाम बदलने शुरू हुए हैं।
ताजा मामला जैसलमेर जिले की जैसलमेर पंचायत समिति के अटल सेवा केंद्र पर देखने को मिला है। इसका नाम बदलकर राजीव अटल सेवा केंद्र कर दिया गया है। गौरतलब है कि समय-समय पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस नामकरण का हवाला देते आए हैं। अब जैसे ही प्रदेश में भाजपा की सरकार गई तो अटल सेवा केंद्र के आगे राजीव नाम जोड़ दिया गया है। हालांकि, यह नाम किसने जोड़ा या किसके आदेश से जोड़ा गया है, इसे लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है।
कयास यही लगाए जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में पूरे प्रदेश में अटल सेवा केंद्र का नाम राजीव अटल सेवा केंद्र कर दिया जाएगा। पूर्व में कांग्रेस सरकार के समय इन भवनों का नाम राजीव गांधी सेवा केंद्र था, जिसे भाजपा सरकार ने आते ही अटल सेवा केंद्र कर दिया था।

Spread the love