उझानी, शनिवार सुबह अचौरा के जंगल में अज्ञात महिला की लाश बरामद होने के बाद तहकीकात में जुटी पुलिस और ग्रामीणों का पूरी घटना में तंत्र विद्या पर शक बना हुआ है। लाश के पास मिले तंत्र विद्या से जुड़े सामान ने भी शक पर मुहर लगगाने का काम किया है। पुलिस ने आसपास इलाके में तांत्रिकों का पता लगाने की मुहिम शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र में अचौरा के जंगल में रियासत खां के खेत के पास झाड़ियों में बरामद अज्ञात महिला की लाश के पास ही पुलिस को कुछ ऐसा सामान बिखरा पड़ा मिला था जो तंत्र विद्या की ओर इशारा कर रहा था। मृतका की चोटी के बाल कटे होने के साथ ही उसकी मांग में जो सिंदूर भरा था, वह दो-तीन दिन पुराना लग रहा था। हरी चूड़ियां और पैरों में महावर भी इसी ओर इशारा कर रहे थे। सूत्रों की मानें तो महिला साफ-सुथरे कपड़े पहने थी। कपड़ों से भी ऐसा नहीं लगा कि वह गरीब परिवार से ताल्लुक रखती होगी लेकिन एक बात जरूर साफ थी कि उसका पहनावा ग्रामीण परिवेश का था। इलाके के लोगों की मानें तो अचौरा, पटपरागंज, मलिकपुर, वरी का नगला और छतुइया में कोई महिला गायब भी नहीं है। लोगों का मानना है कि काफी हद तक यह भी संभव है कि तंत्रविद्या के नाम पर उसे इलाके में बुलाया गया हो। बता दें कि लाश का पोस्टमार्टम सोमवार को होगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही पुलिस को कार्रवाई के लिए आगे की दिशा मिलेगी।