मुंबई. अंधेरी स्थित ईएसआईसी अस्पताल में सोमवार शाम 4 बजे आग लग गई। आग अस्पताल के नौवीं मंजिल पर लगी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। अब तक 47 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। बताया जा रहा है कि कुछ लोग अभी भी आग में फंसे हुए हैं। एक शख्स की मौत रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान ऊंचाई से गिरने पर हुई। दूसरे की दम घुटने से जान गई। 28 लोग झुलस गए हैं।
आग लगने के कारणों का पता नहीं चला
दमकल विभाग के मुताबिक, आग शाम करीब 4 बजे लगी। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। बचाव अभियान जारी है। 7 फायर इंजन, 5 जेट वैन, 2 क्विक रिस्पांस वैन, 3 स्पेशल एप्लायंस वैन समेत कई टीमें बचाव अभियान में लगी हैं।