प्रतापगढ़। साथी का एनकाउंटर करने वाले थानेदार से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाला बदमाश मुठभेड़ में पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उसके पास से तमंचा व कारतूस भी बरामद हुआ। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि आजमगढ़ जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र के नेवादा निवासी इशराक खान उर्फ जावेद उर्फ काले जेठवारा थाना क्षेत्र के चमरुपुर शुक्लान निवासी रामआसरे यादव के मकान में किराए पर छिपकर रहता था। उसने आजमगढ़ के फूलपुर के थानाध्यक्ष से 20 लाख रुपये रंगदारी मांगते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। यह धमकी इशराक ने जेठवारा इलाके से दी थी। इसकी छानबीन में सर्विलांस टीम लगी थी। रविवार की रात डेरवा चौकी प्रभारी ने पुलिस कर्मियों के साथ दबिश दी। इस पर घर के भीतर से इशराक ने पुलिसकर्मियों पर फायर झोंक दिया। हालांकि पुलिस ने उसे घेराबंदी कर दबोच लिया। उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में पकड़े गए इशराक ने बताया कि उसके साथी का फूलपुर थानाध्यक्ष ने एनकाउंटर कर दिया था। जिसके चलते उसने एसओ को धमकी देते हुए रंगदारी मांगी थी। इस मामले में फूलपुर में मुकदमा भी दर्ज है। वह कई माह से छिपकर चमरुपुर शुक्लान में रह रहा था।