Saturday, September 21metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

पीने का पानी ले जाने वाले टैंकर का होगा पंजीकरण

मुंबई : मुंबई में जारी पानी की कटौती से हर कोई परेशान है। पानी कटौती के चलते महानगर में टैंकर वालों की मांग बढ़ गई है। हालांकि टैंकर वाले कितना स्वच्छ पानी आपको देते हैं, इस पर प्रश्न चिह्न लगा है, क्योंकि अभी तक मुंबई में पीने और दूसरे कार्यों के इस्तेमाल में लगने वाले पानी को सप्लाई करने के लिए एक ही टैंकर का इस्तेमाल होता है। लेकिन जल्द ही अब पीने और दूसरे कार्यों के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले पानी के लिए अलग-अलग रंग के टैंकर होंगे। साथ ही इनका पंजीकरण भी अलग-अलग होगा।
बीएमसी स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, एक ही टैंकर होने के कारण उसी में दोनों तरह के पानी को सप्लाई किया जाता है। इससे कौन सा टैंकर किस काम के लिए इस्तेमाल होता है, इसकी पहचान करना मुश्किल होता है।
वहीं कई बार लोग पीने का पानी ले जाने के लिए टैंकर का पंजीकरण कराकर उससे पीने के अलावा अन्य कार्यों में लगने वाला पानी भी सप्लाई करते हैं। ऐसे में दोनों टैंकरों का अलग से पंजीकरण किया जाएगा, ताकि इन पर नजर रखी जा सके।

Spread the love