Sunday, September 22metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) निर्देश द्वारा स्टेशनों पर सफाई के लिए रेलवे ने बनाई योजना

मुंबई : अक्टूबर में नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) द्वारा निर्देश मिलने के बाद अब मध्य रेलवे स्टेशन परीसर, प्लैटफॉर्म और ट्रैक के आसपास गंदगी को खत्म करने के लिए योजना तैयार कर रही है। अक्टूबर में एनजीटी ने रेलवे को प्लैटफॉर्म और ट्रैक की सफाई रखने का निर्देश दिया था। योजना के अंतर्गत थूकने वालों पर कार्रवाई, गीला और सूखा कचरा अलग-अलग रखना, खुले में शौच पर अंकुश लगाना और सफाईकर्मियों की उपस्थिति दर्ज करने के लिए बायोमैट्रिक मशीनें लगाने पर ध्यान दिया जाएगा।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ए और ए-१ श्रेणी के स्टेशनों पर बायोडीग्रेडेबल और नॉन-बायोडीग्रेडबल कचरे को अलग रखने के लिए अलग-अलग रंगों को डस्टबिन लगाए जाएंगे। ये काम दिसंबर २०१९ खत्म होने के साथ पूरा करने की योजना है। इसमें सफाईकर्मियों की उपस्थिति पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा। प्रमुख स्टेशनों पर मार्च २०२० तक सफाई की निगरानी रखने के लिए सीसीटीवी लगाए जाएंगे। प्लास्टिक बोतलों को नष्ट करने के लिए भी दिसंबर २०१९ तक का लक्ष्य रखा गया है। ट्रैक से कचरा उठाने और चूहों पर निगरानी रखने के लिए भी अलग से स्टाफ रखा जाएगा। मार्च २०२० तक स्थानीय निकाय द्वारा संयुक्त सर्वे कर ट्रैक के पास खुले में शौच रोकने के लिए मोबाइल टॉयलेट्स लगाने की भी योजना है। कॉर्पोरेट सोशल रेस्पॉन्सिबिलीटी के तहत मार्च २०२१ फंड जुटाकर काम पूरा किया जाएगा। ट्रैक के आसपास से अतिक्रमण हटाने के लिए ६५० करोड़ रुपये का फंड दिया गया है, जिसमें दोनों ओर दीवार बनाई जाएगी और पेड़ लगाए जाएंगे।

Spread the love