Monday, November 11metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

चर्च पर हमले में 5 गिरफ्तार, सभी बजरंग दल के कार्यकर्ता

कोल्हापुर के चर्च में प्रार्थना कर रहे लोगों पर 23 दिसंबर को हमला करने के आरोप में शहर की पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि ये सभी बजरंग दल के कार्यकर्ता हैं.

पुलिस के मुताबिक 23 दिसंबर को 40 लोग चर्च में प्रार्थना कर रहे थे. इसी दौरान 15-20 लोग चर्च में घुसे. इन लोगों ने अपने चेहरे ढके हुए थे. उन्होंने लोगों से मारपीट की और उन पर हमला किया. हमलावरों ने अपने हाथों में तलवार, लोहे की रॉड और कांच की बोतलें ले रखी थीं. हमलावरों ने चर्च में प्रार्थना कर रहे लोगों पर पत्थर भी फेंके. इसमें कुल 12 लोग घायल हो गए. प्रार्थना कर रही कुछ महिलाओं ने उन पर मिर्च पाउडर फेंक दिया जिससे वे भागने पर मजबूर हो गए.

यह घटना क्रिसमस के ठीक पहले कोवाड गांव के न्यू लाइफ चर्च में हुई, कोल्हापुर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ‘चर्च पर हमले के आरोप में हमने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पहले आरोपियों ने बाकायदा चर्च की रेकी की थी इसके बाद प्लान बनाकर हमला किया था. कोल्हापुर जिले के चर्च पर हमला करने के लिए कर्नाचक के बेलगांव से आरोपी आए थे. उनके पास तलवारें और लाठियां थीं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इनकी पहचान की गई. कुछ दिन बेलगांव में रुककर इनकी तलाश की गई और इन्हें दबोच लिया गया. सभी आरोपी बजररंग दल से जुड़े हैं और इन्होंने 30 किलोमीटर की यात्रा कर चर्च पर हमले को अंजाम दिया’. पुलिस अधिकारी के मुताबिक 4 और लोगों की पहचान की गई है. उन्हें पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया है.

गौरतलब है कि क्रिसमस के ठीक पहले चर्च में प्रार्थना कर रहे लोगों पर हमला करके माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की गई थी. लोगों में आक्रोश था कि इस तरह की घटना हो जाती है और पुलिस कुछ नहीं करती. पुलिस ने आश्वासन दिया था कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Spread the love