नोएडा: उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस की गिरफ्त में एनसीआर के बड़े लुटेरों का एक गैंग आया है. पुलिस के मुताबिक लुटेरों के इस गैंग के निशाने पर बड़ी लग्जरी कारें और महंगी बाइक होती थीं. पुलिस ने इनके पास से पांच लग्जरी कारें और लूट की कई बाइक बरामद की हैं. गैंग के लोग आपस में बातचीत के लिए केवल लूट के मोबाइल का इस्तेमाल करते थे.
पुलिस की पकड़ में लुटेरों का ये गैंग शुक्रवार की सुबह आया. पुलिस की एक टीम बिसरख इलाके में बैरिकेडिंग करके गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी. तभी एक कार में तीन लोग वहां पहुंचे. उनसे जब पुलिस ने गाड़ी के पेपर मांगे तो वो अलग-अलग बहाने बनाने लगे. लेकिन जब पुलिस ने उनसे सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि ये कार लूटी हुई है. इसके बाद पुलिस ने इनके ठिकाने पर रेड की तो चार और कारें, और कुछ बाइक बरामद हुई.
पुलिस के मुताबिक इन लुटेरों पर नोएडा और गाजियाबाद में लूट के कई मामले दर्ज हैं, जिनकी पड़ताल की जा रही है. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि लूट की कारों को ये कहां ठिकाने लगाते थे. पकड़ में आए बदमाशों के नाम जमील, समीर और फरहान है. पुलिस ने इनके पास से लूटे गए मोबाइल भी बरामद किए हैं.
इस गैंग के लोग आपस में सिर्फ लूट के मोबाइल से बात करते थे. इस गैंग का सरगना फरमान था. फऱमान ही पहले रेकी करता था फिर पूरा गैंग वारदात को अंजाम देता था.