मेट्रो दिनांक के मुद्रक प्रकाशक मंजू तिवारी एवं राम भाई पाल जी व प्रधान संपादक श्री दीनानाथ तिवारी जी ने महापौर को पुष्पगुक्ष दे कर सम्मानित किये व मेट्रो दिनांक उप-संपादक पूजा पांडेय के साथ उप-संपादक विनोद तिवारी ने भी महापौर को पुष्पगुच्छ से सम्मानित किये,इस शुभ अवसर पर मनपा वार्ताहर संघ के जरनल सिक्रेटरी मारुती मोरे,वरिष्ठ पत्रकार सुनील शिंदे,ओमप्रकाश दुबे,सुरेश वाकडे आदि विमोचन कार्यक्रम में रहे शामिल…….
मुम्बई महापौर विश्वनाथ जी महाड़ेश्वर के कर कमलो से “मेट्रो दिनांक” कलेंडर विमोचन का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न
