Thursday, September 19metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मोदी को राहुल की चुनौती,राफेल पर जुबानी मिसाइलें

नई दिल्लीः राफेल के मुद्दे पर कांग्रेस ने सरकार को दो मोर्चों पर घेरा। एक तरफ मनोहर पर्रिकर के बहाने मोदी को घेरने के लिए ऑडियो टेप जारी किया, वहीं संसद में राफेल सौदे की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच की मांग करते हुए सवाल उठाए। उसने आरोप लगाया, ‘सरकार राफेल की सचाई सामने लाने से बच रही है। सरकार के रवैये से लग रहा है कि दाल में काला नहीं, बल्कि पूरी दाल ही काली है। जेपीसी जांच से ही इस मामले में दूध का दूध और पानी का पानी हो सकेगा।’ जेपीसी जांच में कांग्रेस को एनडीए की सहयोगी शिवसेना का भी साथ मिला। वित्त मंत्री जेटली ने राहुल के आरोपों को झूठा और पिछली यूपीए सरकार पर देश की सुरक्षा से समझौता करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट भी कह चुका है कि राफेल सौदे में कोई गड़बड़ी नहीं है, ऐसे में जेपीसी की मांग स्वीकार नहीं की जा सकती। कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें सचाई नापसंद होती है। उन्हें सिर्फ पैसे का गणित समझ में आता है, देश की सुरक्षा का नहीं। जेटली ने गांधी परिवार पर निशाना साधने के लिए बोफोर्स, अगुस्टा वेस्टलैंड और नैशनल हेराल्ड मामलों का भी जिक्र किया। इससे पहले, राफेल पर बहस के बीच हंगामा करने पर स्पीकर ने AIADMK के 24 सदस्यों को 5 दिन के लिए निलंबित कर दिया।
मैं अनिल अंबानी का नाम नहीं ले सकता/ लेकिन AA तो कह सकता हूं। पीएम ने उनके फायदे के लिए सौदा ही बदल दिया है। राफेल पर बुधवार को दिनभर सियासी मिसाइलें चलीं। कांग्रेस ने सुबह एक ऑडियो टेप जारी करके राफेल सौदे की फाइलें पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के बेडरूम में होने का आरोप लगाया और कहा कि इसी वजह से बीमार होने के बावजूद उन्हें गोवा के सीएम पद से नहीं हटाया जा रहा है। इसके बाद, संसद में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने यह मुद्दा उठाते हुए मोदी पर सीधे और तीखे वार किए। उन्होंने यहां तक कहा कि प्रधानमंत्री में सवालों का सामना करने के लिए संसद में आने की हिम्मत नहीं है और वे अपने कमरे में छिपे हुए हैं। केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने जवाब में कांग्रेस को घेरा। बाद में राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पीएम मोदी को महज 20 मिनट आमने-सामने की बहस करने की चुनौती दे डाली।

Spread the love