Thursday, September 12metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

कुंभ मेला 2019 के लिए मुंबई से उत्तर भारत की ओर जाने वाली कुछ ट्रेनों को मेला

मुंबई : कुंभ मेला 2019 के लिए मुंबई से उत्तर भारत की ओर जाने वाली कुछ ट्रेनों को मेला चलने तक अस्थाई हॉल्ट दिया जाएगा। यह हॉल्ट प्रयागराज स्टेशन पर दो मिनट का रहेगा। यह हॉल्ट दिनांक 13 जनवरी से 5 मार्च तक प्रभावी रहेगा।

ट्रेन क्रमांक 11053/11054 एलटीटी-आजमगढ़ एक्सप्रेस, ट्रेन क्रमांक 11055/11056 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस, ट्रेन क्रमांक 11059/11060 एलटीटी-छपरा एक्सप्रेस, ट्रेन क्रमांक 11071/11072 एलटीटी-वाराणसी कामायनी एक्सप्रेस, ट्रेन क्रमांक 12165/12166 एलटीटी-वाराणसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, ट्रेन क्रमांक 22103/22104 एलटीटी-फैजाबाद एक्सप्रेस, ट्रेन क्रमांक 11067/11068 एलटीटी-फैजाबाद साकेत एक्सप्रेस और ट्रेन क्रमांक 21067/21068 एलटीटी-रायबरेली साकेत लिंक एक्सप्रेस को प्रयाग स्टेशन पर 2 मिनट का हॉल्ट दिया जाएगा।

Spread the love