नयी दिल्ली, 12 जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने पिछले कुछ दिनों एक विदेशी नागरिक सहित चार लोगों को नशीले पदार्थों की तस्करी करने के मामले में गिरफ्तार किया है। एजेंसी ने शनिवार को बताया कि एनसीबी ने आनंद विहार बस अड्डे से एक व्यक्ति को शुक्रवार को गिरफ्तार किया और उसके पास से सात किलोग्राम ‘हशीश’ बरामद की गई। उसने बताया कि वह नशीला पदार्थ उत्तराखंड से लाया था। ‘हशीश’ को गांजे से बनाया जाता है और अक्सर लोग ‘रेव पार्टी’ में इसका इस्तेमाल करते हैं। एनसीबी ने बताया कि बरामद किए गए नशीले पदार्थ की कीमत 35 लाख रुपए है। वहीं एक अन्य घटना में राष्ट्रीय राजधानी की आजादपुर मंडी से आठ जनवरी को एक ट्रक से 4.8 किलोग्राम हशीश बरामद की गई। ट्रक जम्मू से आ रहा था और मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। तीसरी घटना में एनसीबी ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे से 10 जनवरी को एक तंजानियाई नागरिक के पास से 25 किलोग्राम सूडोएफेड्रिन बरामद कर उसे गिरफ्तार किया। व्यक्ति का नाम के केल्विन जॉर्ज है। उन्होंने बताया कि हवाई अड्डे पर तैनात सीआईएसएफ कर्मियों ने उसे रोका था। बरामद किए गए नशीले पदार्थ की कीमत करीब 35 लाख रुपए है।