Monday, September 23metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को अदालत ने दोषी करार दिया, सजा का एलान १७ को

पंचकूला : हरियाणा के पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को अदालत ने दोषी करार दिया है। पंचकूला के विशेष सीबीआई कोर्ट के जज जगदीप सिंह ने १६ साल पुराने इस हत्याकांड में राम रहीम सहित चार आरोपियों को कल दोषी ठहराया। अदालत द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद अब राम रहीम और बाकी दोषियों को १७ जनवरी को सजा का एलान किया जाएगा। सुनवाई से पहले पंचकूला में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट का सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया गया। यौन शोषण केस में राम रहीम को सजा के बाद पिछली बार हुई हिंसा को देखते हुए प्रशासन की तरफ से चाक-चौबंद सुरक्षा इंतजाम किए गए थे। राम रहीम को वीडियो कॉन्प्रâेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया। सुनवाई के दौरान मीडिया को अदालत से बाहर रखा गया। विशेष कोर्ट ने राम रहीम के अलावा इस मामले में तीन अन्य आरोपियों को दोषी माना। पंचकूला में सीबीआई स्पेशल कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी देते हुए डीसीपी कमलदीप गोयल ने कहा कि भारी संख्या में पुलिसबल को तैनात किया गया। कोर्ट परिसर में ५०० की संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया।

Spread the love