Thursday, October 10metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

ठगों ने किया एकाउंट का चीरहरण! साड़ी भी गई और पैसा भी

मुंबई : ऑनलाइन खरीदी गई साड़ी एक महिला को काफी महंगी साबित हुई। इस साड़ी को वापस करने के चक्कर में महिला ठगबाजों की जाल में बुरी तरह फंस गई। इन ठगों ने साड़ी वापस करने के नाम पर महिला और उसके बेटे के बैंक एकाउंट का चीरहरण कर डाला। नापसंद के कारण साड़ीr तो गई ही साथ में महिला और उसके बेटे के खाते से ३८ हजार रुपए भी चले गए। बता दें कि वरली कोलीवाड़ा निवासी ममता शेट्टी (४३) ने `क्रेजी एंड डिमांड’ इस ऑनलाइन वेबसाइट से साड़ी खरीदी थी। पंद्रह सौ रुपए में खरीदी गई साड़ी उन्हें नापासंद थी इसलिए उसे वापस करने का निर्णय ममता ने लिया था। साड़ी वापस करने के लिए उन्होंने गूगल से उक्त वेबसाइट के ग्राहक सेवा केंद्र का नंबर खोज निकाला लेकिन वह नंबर ग्राहक सेवा केंद्र का न होकर ठगबाजों का निकला। ममता ने जब उक्त नंबर पर फोन किया तो ठगबाज ग्राहक सेवा प्रतिनिधि बनकर साड़ी की रकम वापस देने के नाम पर एटीएम कार्ड की जानकारी उनसे हासिल कर ली। इतना ही नहीं ठगबाजों ने ममता के साथ-साथ उनके बेटे के बैंक खाते और एटीएम की भी जानकारी पा ली। ममता जब तक कुछ समझ पाती तब तक ममता और उनके बेटे के बैंक खाते से ३८ हजार रुपए उड़ा लिए। इसकी शिकायत दादर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है।

Spread the love