Thursday, September 18metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

कायस्थ कल्याण समिति ने जौनपुर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ के अध्यक्ष को किया सम्मानित

विनोद तिवारी
जौनपुर, कायस्थ कल्याण समिति द्वारा आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के दौरान जौनपुर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विश्वप्रकाश श्रीवास्तव दीपक को संस्थाध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव द्वारा अंगवस्त्रम् व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए समिति ने उन्हें हर तरह से सहयोग देने की बात कही। साथ ही संगठन के सभी पदाधिकारियों ने बधाई भी दिया।
केपी ट्रस्ट के नवनिर्वाचित अध्यक्ष चौधरी जितेंद्र सिंह ने संघ के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आज इलेक्ट्रॉनिक मीडिया हर क्षेत्र में आगे है ऐसे में आप सभी अपनी पूरी टीम के साथ समाज में व्याप्त तमाम बुराइयों को उजागर करें जिससे देश व समाज का हित हो सके संस्था सदैव आपके साथ तैयार खड़ी है। कायस्थ कल्याण समिति द्वारा केपी ट्रस्ट के नवनिर्वाचित अध्यक्ष चौधरी जितेंद्र सिंह को भी सम्मानित किया गया।
Spread the love