Tuesday, September 24metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

सड़क की दुर्दशा पर मनपा,ठेकेदार,नेता बैठे बेख़र

विनोद तिवारी
नालासोपारा: शहर में आबादी की संख्या बहुत ज्यादा है शहर मुम्बई से सटा हुआ पालघर जिला में पड़ता है नालासोपारा(पूर्व)में सड़क की दुर्दशा ज्यादातर स्थानों पर देखने को मिला है।सड़क को ठेकेदार व वसई- विरार शहर मनपा दुरुस्त तो करती है लेकिन कुछ दिनों बाद ही सड़क दुर्दशा रूप में जस का तस बन जाता है।तस्वीर के माध्यम से स्थान को दर्शाया गया है तस्वीर रास्ते के सात किलोमीटर दूरी तय करने वाले स्थान का है जिसमें तुलिंज नाका,तुलिंज श्मशान भूमि के पास,संतोष भवन पहाड़ी के पास,संतोष भवन नाका,गोराई पाढ़ा,श्रीराम नगर,वाकन पाढ़ा व अन्य स्थान शामिल है।जिस सड़क से प्रतिदिन कई हजार गाड़ियाँ व लाखों की जनता गुजरती है उस सड़क की दुरुस्ती पर बेखबरी का नजरिया मनपा,ठेकेदार,नेता,नगर सेवक ने क्यों बनाया है ? यह एक सवाल बन कर रह गया है
आपको बता दे कि नालासोपारा पूर्व से हाइवे तक जाने वाली सड़क की दूरी सात किलोमीटर के लगभग है इस सात किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए लगभग सात स्थानों की सड़क की गड़बड़ी से जनता को गुजरना पड़ता है सात किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए जनता को तुलिंज नाका,संतोष भवन,गोराई पाढ़ा,धानिवबाग आदि ऐसे स्थानों के चक्का जाम से भी गुजरना पड़ता है लेकिन क्षेत्रीय नगर सेवक,मनपा,नेता व ठेकेदार जनता की इस समस्या से बेखबर बैठे दिखाई पड़ रहे है।अब तो जनता का सड़क समस्या से छुटकारा पाना राम भरोशे नजर आ रहा है
Spread the love