मुंबई, मुंबई स्थित इतावली कंपनी से संदिग्ध हैकर्स ने ऑनलाइन 130 करोड़ रुपये की ठगी की है। संदिग्ध हैकर्स ने कंपनी के स्थानीय प्रबंधकों को यकीन दिलाया कि अधिग्रहण के लिए पैसे की जरूरत है। यह संभवत: सबसे बड़ी ऑनलाइन ठगी है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि हैकर्स ने समूह के सीईओ के ई-मेल से मिलते-जुलते ईमेल अकाउंट से कंपनी की भारतीय सहायक कंपनी को ईमेल भेजा। उन्होंने बताया कि हैकर्स ने अधिग्रहण के बारे में चर्चा करने के लिए कई कॉन्फ्रेंस कॉल की भी व्यवस्था की।
इसके बाद भारतीय सहायक कंपनी के प्रमुखों ने समय-समय पर दिए गए बैंक खातों में राशि अंतरित की। कंपनी के अधिकारियों की शिकायत पर, पुलिस ने 12 जनवरी को साइबर थाने में अज्ञात हैकर्स के खिलाफ मामला दर्ज किया और जांच शुरू की।
मामले में साइबर सेल आईपी ऐड्रेस ढूंढकर उसे ट्रेस करने की कोशिश कर रही है। फिलहाल आरोपी के संबंध में कोई भी जानकारी सामने नहीं आ सकी है।