Thursday, November 7metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

72 हजार की ठगी का शिकार

मुंबई: मुंबई के बांद्रा में एक युवक को अपने बॉस के लिए वीवीआईपी मोबाइल नंबर खरीदना महंगा साबित हो गया. युवक ठगों के झांसे में आ गया और उसने 72 हजार रुपये गंवा दिए. इस घटना के सामने आने के बाद बांद्रा पुलिस ने मामला दर्ज किया है. शिकायत के अनुसार, एक नामी कंपनी के प्रेसिडेंट को कुछ दिन पहले वीवीआईपी नंबर खरीदने का एक मैसेज आया था. उन्होंने यह मैसेज कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट को फॉरवर्ड किया और उनसे इस नंबर को खरीदने के लिए कहा.
इसके बाद जब वाइस प्रेसिडेंट ने दिए गए नंबर पर कॉल किया तो सामने एक महिला ने फोन उठाया और खुद को नामी टेलिकॉम कंपनी का कर्मचारी बताया. महिला ने कहा कि कंपनी डिस्काउंट पर वीवीआईपी मोबाइल नंबर उपलब्ध करवाती है. इसके लिए उन्हें 72 हजार रुपये एडवांस में जमा करने होंगे. कुछ दी दिनों में फोन एक्टिव हो जाएगा. महिला ने उन्हें एक अकाउंट नंबर दिया और उसमें पैसा जमा करवाने के लिए कहा.
पैसा जमा करवाने का मिला इनवॉइस…
दिसंबर में पैसा जमा करने के बाद वाइस प्रेसिडेंट को फर्जी कंपनी का इनवॉइस भी भेजा गया. उनसे कहा गया कि कुछ ही दिन में उनका फोन एक्टिव हो जाएगा. पीड़ित टेलिकॉम कंपनी के फोन का इंतजार करते रहे लेकिन उन्हें कोई फोन नहीं आया. फिर जब वो कंपनी के सेंटर पर पहुंचे और पूछताछ की तो सामने आया कि ऐसी कोई भी नंबर देने का वादा कंपनी की ओर से नहीं किया गया है. बाद में ठगी का एहसास होने पर उन्होंने बांद्रा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई.

Spread the love