मुंबई, बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) का बजट इस साल 30,000 करोड़ को पार कर सकता है। फरवरी के पहले सप्ताह में लाए जाने वाले बजट की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। बजट प्रक्रिया से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। पिछले साल बीएमसी ने 27,258 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था। अधिकारी ने बताया कि इस बार बजट में 30 प्रतिशत तक का इजाफा हो सकता है। इससे आंकड़ा 33,400 करोड़ के पार जा सकता है। बजट की तारीख अभी घोषित नहीं हुई है, लेकिन संभवत: 4 फरवरी को इसे स्थाई समिति में पेश किया जाएगा। इस बार नए प्रॉजेक्ट लाए जाने की बजाय पुराने प्रॉजेक्ट को ही पूरा करने पर जोर दिया जाएगा। कोस्टल रोड के लिए ही करीब 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का प्रावधान करना होगा। इसके अलावा, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के कई प्रॉजेक्ट नए आर्थिक वर्ष में शुरू हो सकते हैं। इनके लिए भी पैसे अलग करने होंगे। देवनार पशु वधगृह का प्रॉजेक्ट भी इस साल शुरू होगा।
इसके अलावा लोकसभा चुनाव से पहले आने वाले बीएमसी के स्वास्थ्य बजट में जोरदार इजाफा देखने को मिल सकता है। पिछले साल के 3,636 करोड़ रुपये की तुलना में इस बार आंकड़ा 4,800 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। एक अधिकारी ने बताया कि सायन समेत कई अस्पतालों में चल रहे प्रॉजेक्ट के लिए बजट आवंटन के चलते ज्यादा पैसे की जरूरत होगी।
खर्च करने में विफल रही है BMC
बता दें कि दो साल पहले बीएमसी ने अचानक ही बजट के आकार को छोटा कर दिया था। जिसके बाद इसे वास्तविक धरातल से जोड़ा माना गया। हालांकि, इस बजट को भी खर्च करने में बीएमसी सफल नहीं हो पाई। वर्तमान बजट का भी करीब आधा हिस्सा खर्च नहीं हो पाया है।
चुनावी साल का भी होगा असर
अगले वित्तीय वर्ष में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के चलते काफी समय आचार संहिता में ही चला जाएगा। एक अधिकारी ने बताया कि अप्रैल और सितंबर में होने वाले चुनाव की आचार संहिता में करीब चार महीने बीत जाएंगे। इस वजह से बजट खर्च कर पाना भी बड़ी चुनौती ही साबित होगा।