मुंबई : राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने कथित तौर पर भारी मात्रा में सोने की तस्करी करने और मनी लॉन्ड्रिंग रैकेट में शामिल रहने पर दुबई में रहने वाले एक व्यापारी को गिरफ्तार किया है। बुधवार को जारी एक अधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।
बयान में कहा गया है कि विदेशी मुद्रा और सोने की तस्करी के एक मामले की डीआरआई की जांच में व्यापारी की भूमिका का खुलासा होने के बाद गिरफ्तारी हुई है। माना जा रहा है कि वह मुख्य सरगनाओं में से एक है और एक तस्करी गिरोह का वित्तपोषक है। जांच एजेंसी ने बयान में कहा है कि दुबई में कपड़े का व्यापार करने वाले आरोपी को मुंबई हवाई अड्डे पर मंगलवार को गिरफ्तार किया गया।
डीआरआई ने पिछले साल 18 अगस्त को नई दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से चार भारतीय नागरिकों को उस समय गिरफ्तार किया था, जब वे 1.47 करोड़ रुपये मूल्य के विदेशी मुद्रा का भारत से दुबई में तस्करी करने का प्रयास कर रहे थे। डीआरआई उपलब्ध सुरागों और साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच कर रही है।