Tuesday, July 1metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

वसई में बिग बाजार में शिवसेना का हंगामा

पालघर, बिग बाजार में बिक रहे पाकिस्तान शान सिन्धी बिरयानी मसाला को लेकर शिवसेना ने किया विरोध प्रदर्शन स्थानीय वसई के शिवसेना के कार्यकर्ताओं को पता चला की पाकिस्तानी मसाला बिक रहा है तो सबसे पहले 2 पैकेट मसाला की बिग बाजार से खरीदी की ताकि सबूत दे सके और उसके बाद फिर बिग बाजार में हंगामा किया।

आखिरकार हंगामा बढ़ते देख बिग बाजार के मैनेजर ने वसई पुलिस को फोन करके बुलाया तब मामला शांत हुआ वहीं पर शिवसेना के लोगों ने बिग बाजार के मैनेजर को लिखित में पत्र दिया कि दुबारा ऐसा नहीं होना चाहिए, नहीं तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

Spread the love