Thursday, November 13metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

बेटे के स्कूल में किया डांस तो पति ने बैट से किया हमला, घरेलू हिंसा का मामला दर्ज

मुंबई: मुंबई के डोंबिवली से 30 साल के शख्स के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज किया गया है। शख्स पर अपनी पत्नी को क्रिकेट बैट से मारने से आरोप है क्योंकि उसने अपने बेटे के स्कूल के एक कल्चरल इवेंट में डांस में भाग लिया था। 19 जनवरी को जब पीड़िता अल्पा कलोखे (25) फंक्शन के बाद घर लौटीं तो उनके पति ने स्कूल में डांस करने का विरोध करते हुए उनकी पिटाई कर दी। कुछ दिन पहले भी अल्पा ने जब इवेंट में भाग लेने की इच्छा जाहिर की थी तो दोनों के बीच काफी लड़ाई हुई थी। बाद में विवाद शांत हो गया था।

इस बार अल्पा के डांस करने पर जब आरोपी पति सुनील ने नाराजगी जताई तो अल्पा ने भी उसका विरोध किया। इससे आपा खोकर सुनील ने क्रिकेट बैट से अल्पा के ऊपर हमला कर दिया जिससे उनके सिर, हाथ और पैर में गंभीर रूप से चोट आई।

Spread the love